नगर बरघाट के रेस्ट हाउस के सामने आलीशान विकास

कहने को बरघाट नगर में विकास हुआ है लेकिन विकास के नाम पर कीचड़ हुआ है जो देख सकते हैं फुटेज के माध्यम से की दो व्यक्ति गाड़ी में जैक लगाकर आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं और अक्सर यहां पर टू व्हीलर फस जा रही हैं एम फोर व्हीलर भी फस्ती हैं जो यह नमूना एग्जांपल के तौर पर यह कर खड़ी दिखाई दे रही है क्योंकि जब यहां पर परिषद द्वारा नाली निर्माण किया गया तो उसके ऊपर पहाड़ के टीले जैसे मिट्टी डाल दी गई है क्योंकि यह मार्ग टी आकार का है जो पोस्ट ऑफिस और रेस्ट हाउस की ओर जाता है अब ऐसे में रेस्ट हाउस के सामने यह कीचड़ का दलदल बना हुआ है यह कैसा विकास है जो हल्की बारिश के चलते यह हाल है और अभी देखिएगा की इसी दलदल के सामने में रोड पर समुद्र भर जाता है जो कुछ भाइयों के घर एवं उनकी दुकानों के अंदर सालाना बारिश का पानी घुस जाता है और बेचारे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्या यह विकास कीचड़ करने का हुआ है या फिर लोग यूं ही परेशान होते रहेंगे बरघाट का सारा विकास कीचड़ में समा गया है अब देखते हैं आगे क्या होता है या फिर इस कीचड़ में लोग यूं ही फंसते रहेंगे यह मार्ग कन्यशाला के लिए भी जाता है जहां से होकर बच्चे स्कूल जाते हैं अब ऐसे में क्या यह सही है देखते हैं आगे कितना विकास होता है बने रहे आगामी समाचार डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ ( बरघाट से अरविंद वासनिक की रिपोर्ट)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form