सोमवार 30 जून को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय सीमा में बैठक आयोजित हुई

सिवनी/कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में सोमवार 30 जून को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय सीमा में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख की उपस्थिति रही। इसी तरह विभिन्न विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे। बैठक में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदकों का शासकीय विभागों से जुड़ा कार्य समय सीमा में नियम अनुसार रूप से संपन्न होना चाहिए। आवेदकों को अपने कार्य के लिए परेशानी का सामना ना करना पड़े। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन सभी अधिकारियों को निर्देश की कोई भी शिकायत बिना अटेंड किये उच्च लेवल पर ना पहुंचे तथा प्रत्येक लेवल पर अपडेट फालोअप दर्द किया जाए। कलेक्टर सुश्री जैन ने राजस्व प्रकरणों की अनुभागवार समीक्षा के दौरान राजस्व अधिकारियों को फार्मर रजिस्ट्री सीमांकन अभिलेख दुरूस्ती तथा बंटवारे के प्रकरणों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने अभियान मोड मे समग्र ई केवाईसी के लिए लंबित प्रकरणों को पूरा करने के निर्देश सभी सीईओ जनपदो एवं सीएमओ नगर पालिका को दिया है। कलेक्टर सुश्री जैन ने शासन के निर्देशानुसार जून जुलाई अगस्त माह के लिए वितरित खाद्यान्न के वितरण प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही साथ स्कूलों के मध्याहन भोजन आंगनबाड़ी केदो के पोषण आहार के लिए खाद्यान्न के उठाओ की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर सुश्री जैन ने शासकीय विद्यालयों के बालक बालिका शौचालय आदि की मरम्मत की प्रगति की जानकारी लेकर भी स्वरित रूप से मरम्मत कार्यवाही करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर सुश्री जैन ने खरीफ मौसम में उगाई जाने वाली फसलों को ध्यान में रखते हुए जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद बीज एवं उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश कृषि विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों को दिए गए हैं। बने रहे आगामी समाचार डीडी इंडिया न्यूज़क साथ ((डीडी इंडिया न्यूज़ सिवनी)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form