नगर बरघाट के वार्ड नंबर 11 में बारिश के चलते पानी भराव हो रहा है .......

नगर परिषद बरघाट के वार्ड नंबर 11 में अनेकों स्थानों पर पानी का भराव हो रहा है जिससे पूरे वार्ड में गंदगी का अंबार लग गया है घरों में सांप,कीड़े घरों में घुस रहे है वार्ड नंबर 11 की पार्षद साक्षी ढालसिंह बिसेन का कहना है कि मेरे द्वारा अनोको बार वार्ड की समस्याओं को लेकर नगर परिषद बरघाट के CMO और नगर परिषद बरघाट की अध्यक्ष इमरता साहू को अवगत कराया गया था पर 3सालों में वार्ड में एक भी काम नही कराया गया है वार्ड 11 पार्षद साक्षी ढालसिंह बिसेन का कहना है कि नगर परिषद अध्यक्ष इमरता साहू के द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। (नगर बरघाट से अरविंद वासनिक की रिपोर्ट)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form