बरघाट का वार्ड नंबर 1 में रोड की हालत जर्जर

लोगों का कहना है बारिश के चलते यहां पर पानी भर जाता है गड्ढे हो गए हैं। पानी के कारण गड्ढे समझ नहीं आते जिससे गाड़ी चालक साइकिल चालक एवं स्कूल के बच्चे इस रोड से होकर गुजरते हैं पानी भरा होने के कारण रोड समझ नहीं आता है तो अनबैलेंस होकर गिर जाते हैं अक्सर यह एक नंबर वार्ड बिजली ऑफिस वाला रोड इस स्थिति में हो गया है की पानी निकासी भी नहीं हो पाती है रोड में काफी गड्ढे गड्ढे हैं जिसकी ना तो मरमम्त कराई जा रही है ना ही रोड बनवाया जा रहा है लोगों का ऐसा मानना है क्या यह विकास है? या फिर विकास के नाम पर गड्ढा है लोगों का आए दिन गुस्सा फूटते जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form