जानकारी अनुसार शिवपुरी करैया थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पीडीएस(सार्वजनिक वितरण प्रणाली)का ४१२क्विटंल चावल अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाते हुए एक ट्रक को जप्त किया है। जप्त किए गए चावल की कुल कीमत बताई जा रही है 11 लाख ₹20000 आंकी गई है। इस मामले पुलिस ने इस कार्यवाही में ट्रक चालक छोटू सिंह राजपूत को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह चावल पीडीएस योजना के अंतर्गत वितरण के लिये निर्धारित था,जिसे नियमों के विरुद्ध निजी लाभ के लिए अवैध रूप से बिक्री हेतु ले जाया जा रहा था आगे देखते हैं की क्या कार्रवाई होती है बने रहे आगामी समाचार डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ
(सिवनी )
