मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से........

जानकारी अनुसार सिवनी/मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीवीका मीशन के सहयोग से महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सिवनी जिले के विभिन्न विकास करो कि स्वसहायता समूह महिलाओं को दो बैच का कृषि उद्यमी का 13 दिवसी प्रशिक्षण सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान प्रबंधक कुलदीप सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के पश्चात ओम प्रकाश चतुर्वेदी परीक्षा नियंत्रक एवं प्रणालिकरण रूटसेटी ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार मुख्यालय भोपाल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कृषि उद्यमी की परीक्षा परीक्षक रामसुख दुबे कटनी एवं बैंक से संबंधित परीक्षा परीक्षा गौरव डेहरिया छिंदवाड़ा द्वारा लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली गई। स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कृषि उद्यमी के अंतर्गत जलवायु भूमि के प्रकार पोषक तत्व मिट्टी परीक्षण जैविक खाद एवं कीटनाशक जैविक खेती कीट एवं रोग नियंत्रण खाद्य खाद्यान्न दलहन तिलहन एवं सब्जी फसलों सिंचाई के अंतर्गत स्प्स्प्रिंकलर टपक सिंचाई शुष्क भूमि कृषि तकनीकी लघु एवं सीमांत कृषकों के लिए एकीकृत कृषि प्रणाली औषधिय एवं सुगंधित तथा फूल वाले पौधे पशुपालन पादप प्रसार तकनीक के अंतर्गत ग्राफ्टिंग बडिंग रेयलिंग नर्सरी प्रबंधन एवं कृषि से संबंधित जैविक खेती की आवश्यकता भूमि मानव एवं पर्यावरण को हो रहे नुकसान रासायनिक खाद से नुकसान एवं जैविक खेती के फायदे तथा जैविक कीटनाशक के अंतर्गत गोमूत्र नीम पत्ती पांच पत्ती काढ़ा नीमच ब्रह्मास्त्र तथा आग्नेया अस्त्र आदि कीटनाशकों को बनाने तथा फसलों में उपयोग की जानकारी एवं मूल्यांकन परीक्षा राम सुखदुबे द्वारा दिया गया बैंकिंग से संबंधित मूल्यांकन गौरव डहेरिया द्वारा किया गया प्रशिक्षण संपन्न कराने में प्रशिक्षण समन्वयक पवन सिसोदिया एवं रूपा शर्मा द्वारा सहयोग किया गया (डी डी इडिया न्यूज़ सिवनी)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form