सिवनी/जिला आपूर्ति अधिकारी सिवनी ने बताया कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित होने वाला खाद्यान्न पात्र परिवारों को 3 महीने का एक मुफ्त राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। आगामी मानसून में राशन सामग्री के परिवहन, भंडारण एवं वितरण में आने वाली समस्याओं के निराकरण एवं पात्र परिवारों को समय सीमा में राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए माह जून जुलाई एवं अगस्त का एक मुश्त राशन का वितरण माह जून से किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं इस दौरान पात्र परिवारों को पी ओ एस एस मशीन पर तीन बायोमेट्रिक सत्यापन उपरांत राशन वितरण किया जाएगा तीन माह की पात्रता अंत्योदय परिवार को 105 किलो प्रति परिवार निशुल्क नमक 3 किलो प्रति परिवार तीन रुपए में तथा 3 किलो शक्कर प्रति परिवार₹60 में दी जाएगी।
