अति वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारी की कलेक्टर एवं एसपी ने की समीक्षा।

अति वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारी की कलेक्टर एवं एसपी ने की समीक्षा। सिवनी/कलेक्टर श्री संस्कृति जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार मेहता द्वारा जिले में अति वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारीयों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई । उन्होंने आपात पर स्थितियों में जान माल की सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर ने जिला स्तर एवं खंड स्तर में बाढ़ कंट्रोल रूम बनाने तथा जानकारीयो को त्वरित आदान-प्रदान के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने संबंधित एसडीएम से पूर्व अनुभव के आधार पर चिन्हांकित किए हैं। बाढ़ संभावित क्षेत्रों की जानकारी लेने के साथ ही आपात स्थिति में प्रभावित लोगों को रखने के लिए स्थान सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं की कार्य योजना के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री जैन ने कहा की राहत एवं बचाव के लिए सुनियोजित कार्य योजना तैयार करें तथा संबंधित क्षेत्र के निवासियों को भी अवगत करायें। ऐसे क्षेत्र के ग्रामीण जनों को संभावित खतरों के विषय में जागरूक करें तथा उन्हें ऐसी परिस्थिति में बरती जाने वाली सावधानियां के विषय में भी अवगत करायें। कलेक्टर ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए स्थानीय स्तर पर दलों को बनाने के निर्देश दिए हैं जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के कुशल तैराकों एवं इच्छुक वॉलिंटियर्स को शामिल करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर एवं एसपी ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को जिले के छोटे बड़े बांध और जलाशय विशेषकर भीमगढ़ बांध की स्थितियों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को बांधों के बारे में की स्थिति में गेट खोलने के पूर्व ग्राम वासियों को सूचना देने का तंत्र विकसित करने तथा उनके लिए सुरक्षित स्थानों की पहचान करें। इसके साथ ही उन्होंने सभी नहरो की साफ सफाई सुनिश्चित करने एवं आवश्यकता अनुसार मरम्मत कार्य पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने अतिवृष्टि के दौरान जल मग्न होने वाली पुल, पुलियों एवं रपटों की पहचान कर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने संबंधित निर्माण एजेंसियों को ऐसे स्थान पर चेतावनी चिन्ह लगाने के निर्देश दिए हैं । तथा जलमग्न होने की स्थिति में वेरीकेटिंग कर आवागमन अवरुद्ध करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने नगरी निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर एवं एसपी ने होमगार्ड की टीम को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक उपकरणों की जांच कर उनका उचित रखरखाव करायें। साथ ही दलों का गठन कर उन्हें जिले के बाढ़ संभावित क्षेत्र में डिप्लॉय करें। दलों का प्रशिक्षण करायें तथा ग्राम वासियों को भी बरती जाने सावधानिों के विषय में अवगत करायें । कलेक्टर ने मेडिकल विभाग के अधिकारी -कर्मचारीयो को भी अलर्ट मोड में रहने तथा दवाइयों एवं अन्य संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीएचई विभाग को सभी पेयजल स्रोतों की नियमित जांच करने तथा उनके शुद्धिकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form