सिवनी/सेंट आर सिटी सिवनी में दिनांक 4. 7.2025 से 30 दिवसीय घरेलू विद्युत उपकरण एवं मरम्मत का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है, क्योंकि पूर्णता नि:शुल्क होगा । प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिवनी जिले के 18 से 45 वर्ष के युवक अपना आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान रहना खाना एवं प्रशिक्षण निशुल्क रहेगा। प्रशिक्षण हेतु 35 प्रशिक्षणार्थियों की सीमिति सीट है।
आवेदन करने के लिए आरसीटी सिवनी अपने ब्लॉक मैनेजर एनआर एल एम से संपर्क कर आर सिटी को अवगत करावे प्रशिक्षण के बाद बैंक लोन हेतु आवेदन करवाया जाएगा ताकि आप अपना खुद का स्वरोजगार स्थापित कर सके।
(प्रशिक्षण हेतु निम्नलिखित दस्तावेज साथ लेकर आना अनिवार्य है) तीन फोटो आधार कार्ड पैन कार्ड समग्र आईडी की फोटो कॉपी मार्कशीट किसी भी कक्षा की राशन कार्ड या जॉब कार्ड या बीपीएल कार्ड की छाया प्रति
मुक्त संबंध में अधिक जानकारी के लिए संपर्क सेंट आर सेटी से संपर्क कर सकते हैं।
7987 230156
9893 7338 42
85 59 0538 81 से संपर्क किया जा सकता है।
30 दिवसीय घरेलू विद्युत उपकरण एवं मरम्मत का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है।
byParmanand Nandhane
-
