*बसपा 2 जुलाई को विभिन्न मांगों
को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन देगी*
=======================
बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई सिवनी द्वारा 2 जुलाई 2025 को डॉ अम्बेडकर प्रतिमा सिवनी के पास दोपहर 12 बजे एकत्र होकर ,देवास जिला के चिंवटी ग्राम में वन विभाग द्वारा बिना कोई पूर्व सूचना एवं नोटिस के दशकों से रह रहे आदिवासी समुदाय के मकानों के ऊपर बुलडोजर चलाकर जानमाल को नुकसान पहुंचाया गया है के विरोध में एवं
दूसरा पूरे मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति, जनजाति, एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऊपर अन्याय, अत्याचार, एवं शोषण हो रहा के विरोध में ,अभी एक सप्ताह पहले गोंडवाना समय सिवनी के पत्रकार को असामाजिक तत्वों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई के विरोध में एवं उचित दंडात्मक कार्यवाहीं हो इस मांग को लेकर जिला कलेक्टर सिवनी के द्वारा राज्यपाल महोदय मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन ,उमाकांत बंदेवार जॉन प्रभारी बसपा बालाघाट के नेतृत्व में दिया जाएगा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी मुन्ना चौधरी , जिला महासचिव द्वारा दी गई है एवंबने रहे आगामी समाचार डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ।
(अरविंद वासनिक की रिपोर्ट)
