आगामी त्यौहारों को नोटिस करते हुए कलेक्टर एसपी ने ली कार्यपालिका मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न।
जनशांती एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिए विस्तृत दिशा निर्देश,,
संवेदनशील व्यक्तियों को किया जाएगा बाउंड ओवर।
(सिवनी ) कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार मेहता ने गुरुवार 8मई को आगामी त्योहारों में कानूनी व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी कार्यपालिका मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर विस्तृत रूप से दिशा निर्देश जारी किए हैं।
कलेक्टर एवं एसपी में जिले के सभी क्षेत्र के लोक शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को अपने अनुभाग के संवेदनशील क्षेत्रों की मॉनिटरिंग रखने के दिए दिशा निर्देश उन्होंने अधिकारियों को भ्रमण क्षेत्र से संयुक्त भ्रमण करने एवं अपने मुखबिर तंत्र को सशक्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।
कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने अधिकारियों से कहा जिले की लोक शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त जिम्मेदारी है । पुलिस विभाग के साथ-साथ सभी राजस्व अधिकारी अपने कोटवारों एवं पटवारी तथा अन्य मैदानी अमले को सतर्क रखें मैदानी स्तर पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार मेहता जी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि सभी अपने-अपने मुखबिर को सक्रिय करें और बेहतर कार्य करने वाले मुखबिरों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत भी करें।
कलेक्टर एवं एसपी ने सभी कार्यपालिका मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्र के अपराधीक प्रवृत्ति वाले संवेदनशील व्यक्तियों एवं गौ तस्करी में लिप्त संदिग्ध व्यक्तियों को भी चिन्हांकित करते हुए सभी को बाउंड ओवर करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी ऐसे व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमित की गई भूमि को भी चिन्हांकित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सकरी मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया है। बने रहें आगामी समाचार डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ
