20 मई 2025 मे मोहन कैबिनेट में लिए गए कई अहम फैसले....

राहगीर योजना भारत सरकार द्वारा एक साहसिक और दयालु प्रयास है जो दिखाता है। की बहादुरी और दयालुता के छोटे-छोटे काम कैसे बहुत बड़ा बदलाव कर सकते हैं। "रहगीर योजना"भारत सरकार सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है मोहन कैबिनेट के फसलों की जानकारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी। उन्होंने बताया कि जिसमें राहगीरों के घायलों के लिए एक नई योजना शुरू करने की घोषणा की गई है जिसमें प्रावधान रखा गया है कि यदि अब कहीं भी एक्सीडेंट होता है तो जो की राहगीर घायल को अस्पताल पहुंचाएगा और मरीज की जान बचाएगा उसे 25000 रुपए सम्मान के रूप में शासन के आदेश अनुसार दिए जाएंगे। इस योजना को प्रदेश में भी लागू कर दिया गया है इसके क्रियान्वयन के लिए जिला कलेक्टर को आदेशित कर दिए हैं पुलिस प्रशासन ने भी खुद कहा कि अब किसी घायल को बचाने पर स्वयं पुलिस भी उल्टे सीधे सवाल नहीं करेगी अब उन्होंने खुद कहा की जितना हो सके लोगों की जान बचाने की कोशिश करें एवं अब राहगीर से कुछ भी उल्टा सीधा नहीं पूछा जाएगा या राहगीर को परेशान नहीं किया जाएगा यह योजना सरकार ने इसलिए चलाई है कि जब समय पर एंबुलेंस ना पहुंच पाए और लोगों की कई बार जान से हाथ धोना पड़ा है इसलिए अब अगर उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने वाले को₹25000 सम्मान राशि के रूप में वितरण किया जाएगा। बने रहे आगामी समाचार डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ (डीडी इंडिया न्यूज़ सिवनी बरघाट)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form