नगर पालिका बरघाट के अनेक कर्मचारी एवं पार्षदों को अच्छे से पता है कि बजरंग चौक में पानी का बहाव हो रहा है। कई महीनो से अधिकांश जनता पार्षद एवं परिषद के कर्मचारी इसे देख रहे हैं पेयजल की बर्बादी पर इनको जरा भी तरस नहीं आ रहा है।
इससे पूर्व यात्री प्रतीक्षालय के पंखे गोल का समाचार लगाया गया जिसमें ना तो कोई एक्शन लिया गया ना ही पंखे लगाए गए हैं ।
इसका मतलब यह हुआ कि इसमें नगर पालिका प्रशासन शासन सभी जिम्मेदार हैं नगर पालिका में जितने भी निर्माण कार्य होते हैं रिकॉर्ड में श्राइन बोर्ड का उल्लेख करके पैसा खा लिया जाता है।
इससे यह स्पष्ट है कि नगर पालिका गुणवत्ता विहीन कार्य कराकर अधिकांश लाखों करोड़ों का भ्रष्टाचार कर रहे हैं देख तो सब रहे हैं ।
लेकिन कुछ करने को खाली नहीं है ऐसे पानी अव्य को ध्यान नहीं देना जबरदस्ती अपने आप का अंधेपन का प्रदर्शन करना है। न ये शासन के प्रति वफादार है और ना ही प्रशासन के प्रति एवं जनता के प्रति और प्रतीक्षालय में बैठने वाली ग्रामीण जनता परेशान होकर अपने दोनों हाथों की ठटरी तोड़ रहे हैं। और बददुआएं दे रहे हैं देखना है इनकी बददुआएं क्या असर करती हैं बने रहे आगामी समाचार डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ
(नगर बरघाट जिला सिवनी मध्य प्रदेश से "एस दास" की रिपोर्ट)
