शासन को चुना लगाने वाले जिला सिवनी म.प्र.के तीन अधिकारी,क्रषी मंत्री एवं १५ शिक्षकों द्वारा प्रति माह शासन को हानि के दोषियों पर कार्यवाही क्यों नहीं......

आदेश क्रमांक/3875 सिवनी दिनांक 06/09/2014 मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिवनी मध्य प्रदेश का आदेश पत्र है। इसमें राजेंद्र कुमार राहंगडाले को अध्यापक पद से वरिष्ठ अध्यापक (हिंदी) पद पर पदोन्नति के फल स्वरुप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरासी कला विकासखंड कुरई में स्थापना की गई थी इसमें कृषि मंत्री की अनुशंसा और जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के अभी मत अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढैना कला में वरिष्ठ अध्यापक (हिंदी) के रिक्त पद की जानकारी के आधार पर राजेंद्र कुमार राहंगडाले वरिष्ठ अध्यापक की पद स्थापना में संशोधन करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुड़ैना कला विकासखंड बरघाट में पद स्थापना की गई है। इसमें जिला पंचायत अधिकारी (प्रियंका दास) जिला शिक्षा अधिकारी, आदिवासी विकास जिला आदिवासी विकास सहायक आयुक्त सभी मध्य प्रदेश के तीनों अधिकारी लाभान्वित होकर शासन सेवार्थ के विरुद्ध शासन की ऐसी खटिया खड़ी कर हैं की सन 2014 से आज दिनांक तक शासन प्रति माह आज दिनांक तक शासन लूट का शिकार बनकर रह गया है। उक्त तीनों अधिकारी 15 शिक्षक प्रति माह प्रमोशन का अवैध लाभ ले रहे हैं अर्थात 15 शिक्षकों ने प्रमोशन के लिए लंबी राशि उक्त अधिकारियों को रिश्वत देकर प्रति माह का लाभ ले रहे हैं शिक्षा विभाग में कृषि मंत्री ने अनुशंसा कर डाले हैं क्योंकि रिश्वत का लालच कुछ ऐसा ही होता है कि मंत्री अपना विभाग भूल कर दूसरा शिक्षा विभाग की रिश्वत ले लिए हैं यह बड़ी बेशर्मी से रिश्वत के प्रमोशन पर शासन प्रति माह लूट का शिकार हो रहा है और 15 शिक्षक प्रति माह शासन को लूट रहे हैं ऐसा लगता है कि शासन को लूटने ही शासन सेवार्थ होकर रह गया है। बेचारी जनता शासन की बेबसी पर न्याय व्यवस्था और कानून के छल्ल प्रपंचों पर, हाय तौबा करते हुए भौं चक्की सी होकर आसमान की ओर देख रही है अब देखना है कि आसमान वाला जनता को कब न्याय दिलाता है। शासन लुट रहा है प्रतिमाह और 15 शिक्षक लूट रहे हैं प्रतिमाह जिले के तीन अधिकारी और एक उक्त मंत्री ने रिश्वत लेकर अवैध ढंग से 15 शिक्षकों को सन 2014 से प्रति माह लाभ और शासन को प्रति माह हानि के दोषी हैं। क्या इस देश में स्वयं संज्ञान जैसी न्याय दृष्टि को क्या हो गया है क्या यह अंधेर गर्दी के भ्रष्टाचारियों पर इस जन्म में कार्यवाही नहीं होगी? यहां अन्याय ही न्याय का बाप बनकर बैठ गया है। फिर जनता के पास झक मारने के अलावा कुछ नहीं बचा है। बने रहे आगामी समाचार डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ। (नगर बरघाट जिला सिवनी मध्य प्रदेश से एस दास की रिपोर्ट)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form