न्यायिक कार्यवाही से उल्लू बनाने वाले "स्वयं उल्लू सिद्ध "होंगे

जनता एवं प्रबुद्ध लोग हाय तौबा, यह कैसा शासन तथा कैसा प्रशासन होते जा रहा है? इसकी चर्चा बड़े जोरों से होती जा रही है ।इससे ईनसानियत छोड़कर, चकमा देकर, लूट-खसूट को हुनर माना जाएगा। इसलिए कानून एवं न्याय की इज्जत बचाने हेतु जनता एवं शेष शिक्षकों को ध्यान देना चाहिए। जिला पंचायत अधिकारी जिला सिवनी मध्य प्रदेश में आदेश क्रमांक /4876/शि. स्था/जि.प./ 2014 शिवानी दिनांक 28.10.2014 सिवनी के कार्यालयीन आदेश क्रमांक 7989/ शि.स्थ./ जि.प/2014 दिनांक 04-03-2014 के अनुसार अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक (भूगोल) के पद पर पदोन्नति के फल स्वरूप श्रीमती सुशीला सनोडिया की पदस्थापना शा.उ.मा. वि चक्की खमरिया विकास खण्ड कुरई में की गई थी। माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत की अनुसंसा एवं जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी का पत्र क्रमांक 6532/ स्थापना/ 2014 दिनांक 15/03/ 2014 के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरडाही में वरिष्ठ अध्यापक (भूगोल) के रिक्त पद पर दी गई जानकारी एवं अभी मत अनुसार श्रीमती सुशीला सनोदिया वरिष्ठ अध्यापक की पद स्थापना संशोधित करते हुए उक्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरडाही विकासखंड सिवनी में पद स्थापना की जाती है। इस प्रकार प्रशासन एवं शासन के जनपद अध्यक्ष उल्लू बनाकर कार्यवाही का खेल किए जाने पर न्यायिक उठा -पटक एवं लोकहित की आवाज पर ध्यान दिया जावे। अन्यथा शिक्षक समाज एवं जैन समुदाय सबके बाप जी को शिकायत करने लगेंगे इससे भयंकर आसमानी कार्यवाही हो सकती है, क्योंकि यह समय अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा परिणाम वाला तीसरे विश्व युद्ध वाला चल रहा है जैसा समय चलता है समझदार को उस समय के अनुसार अच्छे के लिए अच्छा और बुरे के लिए बुरा का ध्यान रखते हुए स्वयं का आचरण संभाल लेना चाहिए और शासन को लूटने प्रशासन से सेट होकर के हरामखोरी वाली हरकत से परिवार का भला करना बहुत बड़ा अपराध है अपना एवं अपने परिवार का भला करना बहुत बड़ा अपराध है सन 2014 से आज लगभग 11 वर्ष हो रहे हैं और शासन उनके हाथ लुट रहा है और इस पर कोई ध्यान भी नहीं दिया जा रहा है इसी का नाम अंधेर गर्दी है। खोजी पत्रकारिता की दूसरी किस्त नगर बरघाट जिला सिवनी म.प्र.से "एस दास" की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form