अतिक्रमण की तलवार मोटे मुर्गों का संरक्षण करते हुए वरिष्ठ नागरिक एवं आम जनता को दुखी कर रही है।

(डीडी इंडिया न्यूज़ सिवनी बरघाट)जनता अतिक्रमण के कारण बेहिसाब परेशान हो रही है और अतिक्रमण का अभियान चलाने वाले जानबूझकर जनता के ही खिलाफ अतिक्रमण कर बैठते हैं नेशनल हाईवे रोड जो है रेस्ट हाउस के पास कुछ लोहे की कुर्सियां और गार्डन जैसा बना करके स्थान बना था जहां पर आम जनता खासकर वरिष्ठ नागरिक लोग शरण लेकर के शांति पाए थे अब उनको कहीं भी बैठने या शांति पाने की कोई जगह नहीं बची क्योंकि अतिक्रमण के नाम पर उस स्थान पर पहले हमला कर दिए इन लोगों ने जबकि उस स्थान पर हमला करने से पहले कलेक्टर ऑफिस से जब सीधे आते हैं तो वहां पर एक बिल्डिंग बनगई जिसमें अभी मिठाई की दुकान चल रही है वर्षों से वह ऐसा नाक का बाल है अतिक्रमण का जिसको आज तक कोई माई का लाल उखाड़ नहीं पाया कीसकी ताकत है किस चापलूस का है अतिक्रमण के जब भी कोई भी कार्य चला है तो उस कार्य में हमेशा यह बच जाता है बड़ी सफाई से बच्चा दिया जाता है किस पार्टी का है कौन से नेता के नेता का है किसी व्यक्ति का है इसे ना तो कोई मीडिया जनता और ना कोई जानता तरह-तरह के नाम तभी जुबान से लेते हैं पता नहीं कौन इससे बहुत डरते हैं लोग शासन प्रशासन सभी डरते हैं सीधा-सीधा नेशनल हाईवे पर कब्जा करके बैठा हुआ है अतिक्रमण को देखना है तो सबसे पहले उसे जगह को देखो जिसे ज्यादा से ज्यादा अतिक्रमण करके रखा है अब वहां बूढ़े लोग बैठ रहे थे तो उन बुढो पर तरस नहीं खाए इस अतिक्रमण का कार्यक्रम चलाने वाले शासन प्रशासन ने ले देकर के मतलब आम जनता को और वरिष्ठ नागरिकों के ऊपर ही मतलब जो है तो और जबकि सरकार तो बहुत दम भर्ती है कि वरिष्ठ नागरिक वरिष्ठ नागरिक अस्पताल के सामने जिला चिकित्सालय के सामने हनुमान जी को बैठा दिया गया यह बैठने वाले हनुमान के भक्त नहीं है यह अतिक्रमण के संरक्षक है देखते-देखते बैठाल कर उसको लंबा चौड़ा लाल बम करके ऐसा कर दिए जैसे शायद अस्पताल के पहले से होगी जबकि सरकार के नियम है कि यदि किसी सार्वजनिक जगह पर अतिक्रमण किया जाता है धर्म के नाम से चाहे वह कोई सभी धर्म उसको तो अलग कर देना चाहिए तोड़ देना चाहिए अब बूत को उसको संरक्षित कर दिया है नशेड़ी लोग बैठते हैं प्रकृति के लोग बैठते हैं वहां कोई खड़े होते हैं मां बहन बेटियां तो वहां नहीं खड़ी होगी कोई और खड़े होंगे बीड़ी पीने वाले चरकत नाम धर्म का धर्म की आड़ से दूर काटो के काम चल रहे हैं यह जो पेट्रोल पंप है इतना ही चौड़ा था क्या उसके बाजू में कैसे अतिक्रमण हो गया कोई देख रहा है कोई देखने वाला नहीं राजनीति में आ जाओ जो लगे वह करो इस प्रकार से अतिक्रमण मुंह देखा व्यवहार बनकर रह गया है अतिक्रमण वाले एक दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं और अतिक्रमण के अतिक्रमण का व्यापार फल फूल रहा है इस अतिक्रमण में सबसे ज्यादा फायदा स्वयं राजस्व विभाग को होता है कलेक्टर महोदय को अतिक्रमण पर बिना पक्षपात के सीधी सीधी कार्रवाई करना चाहिए बहुत सारी घास भूमियों पर राजेंद्र गुप्ता वकील का कब्जा है और यह भूमि स्वामी बने हुए हैं जितनी घास भूमिका उसका कोई पता ही नहीं है कहां गई उसके नंबर बदल दिए गए यह सिवनी ब्लॉक है और इसी प्रकार की घटना बरघाट ब्लॉक की है जहां पर संशोधन पंजी नदारत कर दी गई है जहां पर नशे के बारे में भी हुआ भाई बने वाले लोग बैठे हैं अब जहां संशोधन पंजीं वर्षों से नहीं है गायब है तो कैसे रजिस्ट्री हो रही है सब बकवास सब अंधेर नगरी चौपट राजा वाला कार्यक्रम चल रहा है ।ना कोई प्रशासन है तब कार्यक्रम चल रहा है अगर रोड का अतिक्रमण हटा रहे हो तो रोड के केंद्र बिंदु से दोनों और कितना होना चाहिए यह देखो ना भाई फिर चाहे किसी मिठाई की दुकान हो या किसी की दुकान हो बड़े छोटे का थोड़ी होता है यही हाल रोड डिवाइडर को लेकर के हैं रोड डिवाइडर बनाने के लिए जब कोशिश करते हैं तो नगर के मुट्ठी भर लोग जो बैठे होते हैं सड़क के ऊपर जिन्होंने पहले से राज भूमि में कब्जा करें यह आकार के ऐसा तेल लगाते और ऐसा षड्यंत्र करते हैं कि हाई कोर्ट जैसी जगह में जाकर सरकार को फेल कर देते हैं तो मतलब सत्ता तो असली में इन लोगों की जिनके पास पैसा है उसे जमीन पर कब्जा कर लो मौके वाली में जमीन करोड़ की और अब रुपए कमाओ और कोई राजनीति के साथ में शरण ले लो बस हो गया यही काम है इनका तो लूट खसूट का धंधा चल रहा है मुट्ठी भर लोग लूट खसूट करते हैं बाकि जनता बैठ करके जो है तो उनके दुख भोग रही है न्याय इसको नहीं कहते न्याय उसको कहते हैं काम किया जाना चाहिए तो न्याय पहले न्याय करो और नहीं बनता तो बाहर की पुलिस लेकर के आप बाहर के कर्मचारी लेकर के और सीधा कटाई छटाई करो जैसा कि हो रहा है और जगह पर भी। यह मामला सिवनी में पेड़ों की हरियाली को लेकर लोहे की फेंसिंग बनाई गई थी उसके अतिक्रमण को लेकर है। (नगर बरघाट से एस दास की रिपोर्ट)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form