2 वर्षों की मछुआ सह बचत राशि कहां गई?

मछुआ कल्याण विभाग से जारी होने वाला फंड मछुआरों को मिलने वाली सह बचत राहत राशि योजना का लाभ मछुआरों को आज दिनांक तक नहीं मिला है क्या मछुआरों के लिए किसान सम्मान निधि योजना नहीं है जो आज दिनांक तक सिर्फ सह बचत बीमा की राशि भी नहीं दी गई है और दूसरे वर्ष की जमा राशि की काल अवधि समाप्त होने को जा रही है किंतु मध्य प्रदेश शासन मछुआ विभाग के कान में जूं नहीं रेंग रही है िसवनी के उपसंचालक महोदय कहते हैं ऊपर से फंड नहीं आया तो हम कहां से दे दें और जब शिकायतकर्ताओं ने सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की तो शिकायतकर्ताओं को गुमराह करके शिकायत फर्जी तरीके से काट दी गई जो कि उनके द्वारा मांग शिकायत की गई थी जो उनका अधिकार है एवं दो वर्षों की जमा मछुआरे से बचत बीमा राशि में कर चुके हैं किंतु पहले का ही पैसा बचत बीमा राशि आज दिनांक तक नहीं दी गई है अधिकारियों की काना फुशी देखकर साफ यह सिद्ध हो रहा है की पूरे प्रदेश में सहबचत की राशि आवंटित कर दी गई लेकिन अधिकारियों के द्वारा ही उसे वितरित नहीं किया गया समितियां को और इन्होंने मध्य प्रदेश मछुवारी समिति को जाने वाली राशि गोण गुडंबा करके बंदर बांट कर दिए हैं और मछुआरों को परेशान होना पड़ रहा है क्या मछुआरों का कोई माई बाप नहीं है या मछुआरों के लिए कोई सम्मान निधि नहीं है एक ठो सह बचत की योजना थी उसका भी लाभ ठीक ढंग से नहीं दिया जा रहा है यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि मछुआरों के साथ ऐसा हुआ कई बार उनका जमा किया हुआ पैसा ही सिर्फ लौटाया गया लेकिन बीमा राहत बचत राशि आज दिनांक तक नहीं मिली जिससे मछुआरे भाइयों में काफी खलबली मची हुई है पूरे प्रदेश में भी यही जिक्र चल रहा है की 2 वर्ष हो गए हैं और आज दिनांक तक सह बचत राहत राशि नहीं दी जा रही है पता नहीं मिलेगी भी या नहीं इसलिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी मत्स्य किसानों के हित में दी जाने वाली राहत राशि का 2 वर्षों का आवंटन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है जो मछुआरों को समय पर मिल जाना चाहिए जो नियम में 15 जून से 15 अगस्त के बीच दी जाने वाली राहत राशि है जिससे गरीब मछुआरों की थोड़ी परेशानियां दूर हो सके और अगर आवंटन जारी होकर राशि वितरण हो गई है तो करप्ट अधिकारियों पर कार्यवाही की अपेक्षा है बने रहे आगामी समाचार डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ ( डीडी इडिया न्यूज़ सिवनी बरघाट)

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form