काठी में 27 अप्रैल को संविधान चौक पर अम्बेडकर जयंती संपन्न-- एस एसडी
कटंगी रोड अरी ग्राम के पास ग्राम काठी के संविधान चौक पर पूरे जन समुदाय के साथ डॉ अंबेडकर की 134 वी जयंती का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर बी सी यू के द्वारा की गई और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट संजय खोबरागड़े कटंगी ने सभी उपस्थित जन समुदाय को डॉक्टर अंबेडकर के विचारों पर चलकर हर तरह की असमानता के विरुद्ध संघर्ष करने का आह्वान किया इस जयंती कार्यक्रम की शुरुआत बौद्ध भिक्षुणी अयया जी द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे तमाम अंबेडकरवादी बौद्ध एवं आमजन के समक्ष त्रिशरण और पंचशील देकर की गई जयंती समारोह का प्रारंभ राहुल एवं यीशु प्रकाश के भीम गीत से किया गया इसके पश्चात एडवोकेट भीमा शिंदे अनीता बारमाटे धनराज सिंह दहाट किरण पंचेश्वर अर्जुन सिंह ककोड़िया पूर्व विधायक किरण प्रकाश जेडी बौद्ध पुष्पा चौहान मनोहर डेहरिया रंजीता पाटील रवि मेश्राम सिद्धार्थ बारमाटे आव्हान यूके डीडी वासनिक वासनिक आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर बाबा साहब अंबेडकर के जन्मदिवस के अवसर पर आवाहन यूके बालक का भी एक काटकर जन्मदिन मनाया गया अंत में बौद्ध भिक्षुणी द्वारा आज आशीर्वाद देते हुए सभा की समाप्ति की गई।
अंत में रमेश रामटेक द्वारा अभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सफल आयोजन के लिए नागेंद्र ओके राहुल बरमाते करण बारमाटे शुद्दो धन बरमाते आदि को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया एवं सभी ने सामूहिक भोजन के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया। अगले वर्ष फिर से जयंती में मिलने का आवाहन किया गया।
प्रेषक
करण बारमाते समता सैनिक दल कैथी जिला सिवनी एवं राहुल कुमार मीडिया प्रभारी सिवनी मध्य प्रदेश
सिवनी दिनांक 28 अप्रैल 2025
(अरविंद वासनिक की रिपोर्ट)
