🐘🐘🎙️🐘🙏🐘🎙️🐘🐘
*किसानों के हित में बसपा ने सौंपा ज्ञापन*
---------@---------
6 दिसंबर को बहुजन समाज पार्टी जिला ईकाई सिवनी ने *किसानों के हित में* माननीय राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर महोदया को सौंपा गया ज्ञापन
-------------------------------------------------------------
*सिवनी जिला के साथ - साथ पूरे मध्य प्रदेश में किसानों का शोषण हो रहा है*
बहुजन समाज पार्टी ने किसानों को शोषण से बचाने , राहत दिलाने हेतु निम्नलिखित मांग कि गई
1. मक्का की फसल को प्रति कुण्टल 2500 रु. पर खरीदा जाए।
2. धन की फसल को प्रति कुण्टल 3100 रु पर खरीदा जाए।
3. गेहूं की फसल को प्रति कुण्टल 2800 रु. पर खरीदा जाए।
4. यूरिया खाद 273 रु. प्रति बोरी कीमत है लेकिन सहकारी समिति में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होने के कारण किसान बाजार से 500 रु. प्रति बोरी यूरिया खरीद रहा है जिसे उचित दाम पर दिलाए जाने की व्यवस्था की जाए।
5. डी. ए. पी.1370 रु. प्रति बोरी कीमत है लेकिन सहकारी समिति में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होने के कारण किसानों को बाजार में 2000 रु. प्रति बोरी बेचा जा रहा है जिसे उचित दाम पर दिलाए जाने की शीघ्र व्यवस्था की जाए।
6. बाजार से कोई भी रासायनिक खाद्य लेने पर जबरदस्ती अन्य कृषि सामग्री लेने किसानों को मजबूर किया जाता है जिस पर रोक लगाया जाए।
7. किसानों को फसल की सिंचाई हेतु पर्याप्त वोल्टेज में विद्युत सप्लाई नहीं होने के कारण किसानों की विद्युत मोटर आए दिन जल जाती है । अतः किसानों के हित में पर्याप्त वोल्टेज एवं पर्याप्त समय बिजली सप्लाई की जाए।
उक्त मांगो का शीघ्र निराकरण कर किसानों को राहत प्रदान की जाए।
अरविंद वासनिक की रिपोर्ट
