नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया......

बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए आयोजित की गई रैली । नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव के बारे में आम जनों को अवगत कराया गया। सिवनी/कलेक्टर संस्कृति जैन के निर्देशन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल के आदेश अनुसार दिनांक 26 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस का आयोजन आशादीप स्कूल डूडांसिवनी में किया गया। प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण श्री संदीप परते द्वारा बताया गया कि 26 जून 2025 को "अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस"के अवसर पर युवाओं छात्र/छात्राओं एवं जन सामान्य में बढ़ती हुई तंबाकू/धूम्रपान सेवन की प्रवृत्ति को रोकने एवं जन जागृति हेतु जिले में नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया उक्त रैली नशा मुक्ति रथ के साथ प्रातः 9:00 बजे आशादीप स्कूल डूंडासिवनी से प्रारंभ होकर गोंडी मोहल्ला होते हुए डूंडासिवनी चौक से आशादीप स्कूल में समापन हुआ। रैली में गायत्री परिवार ब्रह्माकुमारी संस्था एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी वी गणमान्य नागरिक तथा विभागीय अधिकारी कर्मचारीयो की सहभागिता रही। नशा मुक्ति रैली के दौरान मानव श्रृंखला बनाकर रास्ते से गुजरने वाले जनमानस को गुलाब के फूल भेंट कर स्वयं को एवं स्वयं के परिवार को नशे से दूर रहने की अपील की गई एवं उनके पास उपलब्ध नशे की सामग्री जैसे ,गुटका ,तंबाकू ,बीड़ी, आदि को व्यसन मुक्त दान पात्र में डाला गया। श्री परते ने बताया कि इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था के बच्चों के द्वारा जिले को नशे से दूर करने के लिए नाटक प्रस्तुत किया गया। साथ ही उक्त कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी के श्री चैतन भाई एवं श्री रमेश भाई द्वारा अपने जीवन से नशे पूर्ण रूप से छोड़ने की बात बताई गई। इस अवसर पर गायत्री परिवार से श्री अशोक कुमार गोस्वामी एवं सहयोगी ब्रह्माकुमारी आश्रम से गीता दीदी एवं सहयोगी न्यू अभिनव प्रयास से इमरान व सहयोगी सार्थक पहल संस्था से श्री प्रगेश नामदेव व साथीगढ़ आशा दीप विशेष विद्यालय के सचिव श्री बी .एल .वर्मा सामाजिक न्याय सिवनी व जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सिवनी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्री संदीप परते द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form