कृषि विज्ञान केंद्र सिवनी द्वारा कृषि क्षेत्र में स्वरोजगार एवं उद्यमी बनने हेतु दिया गया प्रशिक्षण
महिला प्रशिक्षार्थियों ने जाना केंचुआ खाद उत्पादन तकनीक
सिवनी/18 जून 2025 कृषि विज्ञान केंद्र सिवनी में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार हेतु कृषि क्षेत्र में क्या-क्या संभावना है इस विषय पर प्रशिक्षण एवं ब्राह्मण कराया गया इस दौरान लगभग 50 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉक्टर शेखर सिंह बघेल ने कृषि के क्षेत्र में सतत हो रहे नवाचार एवं केंचुआ खाद उत्पादन तकनीक मशरूम उत्पादन तकनीक मधुमक्खी पालन खाद्य प्रसंस्करण बीज उत्पादन ग्रामीण क्षेत्र में पापड़ बड़ी अचार चिप्स एवं अनेक विषयों पर स्वरोजगार की दृष्टिकोण से महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया कृषि विज्ञान केंद्र वैज्ञानिक डॉक्टर के के देशमुख डॉक्टर एन के सिंह सिंह इंजी कुमार सोनी डॉ जी के राणा द्वारा महत्वपूर्ण कृषि से संबंधित जानकारी प्रदान की गई महिला उद्यमियों ने केंद्र में संचालित केंचुआ खाद उत्पादन यूनिट पशुपालन एजोला आदि यूनिट का भ्रमण किया इस दौरान संचालक आर सी टी श्री कुलदीप सिंह श्री प्रवीण पवन कुमार सनोड़िया डॉक्टर मनीष कुमार शेडें आदि की उपस्थिति रही। प्रशिक्षण के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के श्री प्रशांत कुमार कुर्मी श्री देवी प्रसाद तिवारी श्री नीत लाहोरी एवं श्री ओम ब्रोकर का सहयोग रहा।
