सिवनी कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में बुधवार 14 मई को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित हुई बैठक में अपर कलेक्टर श्री सी एल चनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंण्डायत , एसडीम सुश्री मेघा शर्मा सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे । इसी तरह विभिन्न विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने सीएम हेल्पलाइन समय सीमा में दर्ज प्रकरण जनसुनवाई आवेदनों के निराकरण स्थिति, विभिन्न आयोग से प्राप्त पत्रों में लंबित कार्यवाही के साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। कलेक्टर सुश्री जैन ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में बीएमओ लखनादौन द्वारा अपेक्षित कार्यवाही न करने से शिकायतों का समय सीमा में निराकरण ना करना को लेकर पाए जाने पर विभागीय जांच का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग को 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायत की मॉनिटरिंग करने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर सुश्री जैन ने सभी राजस्व अधिकारियों को लैंड रिकॉर्ड के डिजिटाइजेशन के लिए सर्व प्राथमिकता में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह फार्मर रजिस्ट्री के लिए लंबित किसने की भी तत्काल कार्यवाही पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर सुश्री जैन ने सभी तहसीलदारों को जलने वाले किसने की रकबा, खसरा सहित जानकारी भेजने के निर्देश दिए हैं ताकि संबंधित किसानों से आगामी समय में उपार्जन ना किया जाए।
बैठक में कलेक्टर सुश्री जैन ने जनजातिय कार्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा अन्य पिछड़ा विभाग के अधिकारियों को विभागीय छात्रावासों की मरम्मत के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सुश्री जैन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के ई केवाईसी की प्रगति समीक्षा कर शेष रहे हितग्राहियों से संपर्क कर शीघ्रता शीघ्र ई केवाईसी पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह समग्र आई केवाईसी में काम प्रगति वाले नगर पालिका सिवनी, लखनादौन को भी सुधार के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने जिले में खाद बीज की उपलब्धता की भी जानकारी लेकर आगामी खरीफ मौसम को ध्यान में रखकर मांगानुरूप खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
