तहसील बरघाट के आईटीआई विद्यालय में 21 मई रोजगार मेला आयोजन किया गया।

जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन आईटीआई बरघाट में 21 मई सिवनी /जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय सिवनी जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सिवनी एवं सासकीय आईटीआई सिवनी के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षित बेरोजगार युवकों युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार एवं स्वरोजगार में संलग्न किए जाने के उद्देश्य से दिनांक 21 मई2005 को प्रातः 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक शासकीय आईटीआई बरघाट में युवा संगम कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश एवं प्रदेश की विभिन्न कंपनी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। नियोजकों द्वारा ट्रेनिं , मशीन ऑपरेटर सुरक्षा गार्ड सुपरवाइजर बीमा एजेंट सेल्स एग्जीक्यूटिव कॉल सेंटर ऑपरेटर आदि पदों पर भार्ती की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे इच्छुक आवेदक जिनकी आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष हो एवं कक्षा आठवीं दसवीं बारहवीं आईटीआई तथा स्नातक तक उत्तीर्ण हो। वह अपने समस्त प्रमाण पत्र आधार कार्ड रोजगार पंजीयन अंक सूची दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर रोजगार मेले में सहभागिता कर सकते हैं। आयोजित मेले में किसी प्रकार का कोई मार्ग व्यय दे नहीं होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form