तहसील कुरई घाटी में एक्सीडेंट की घटना घटी

सिवनी जिले की तहसील कुरई घाटी में एक एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें इनफुटेजो के माध्यम से देख सकते हैं कि यह सामने जो कंटेनर चल रहा है इसने एक जीब को टक्कर मारी और भागने लगा लोगों का कहना है की यह काफी दूर से ऐसा ही रोड में कंटेनर को लहराते हुए चल रहा था यह ड्राइवर नशे में लग रहा था जिसके कारण यह बड़ा हादसा हो गया हादसे में बताए गए दो की मृत्यु हो गई और अभी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है इस कदर कार के यात्री रोड में पड़े हैं यह बयान करता है की कितना भयंकर एक्सीडेंट हुआ है बताया जाता है की इस घटना का लाइव पीछे से कोई गाड़ी चालक ने बनाकर सोशल मीडिया पर चलाया गया है बताया जनमानस द्वारा बताया गया कि काफी दूर से ही यह ड्राइवर अन्य गाड़ी वालों को साइड नहीं दे रहा था और आगे जाकर इसने कुरई एवं खवासा के बीच में ही इस कंटेनर ने साइड में खड़ी जीप को टक्कर मार दिया और स्पीड से निकल गया ऐसे नशेड़ी ड्राइवर पर क्या कार्रवाई होती है देखते हैं बने रहे आगामी समाचार डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form