डीडी इंडिया न्यूज़ सिवनी बरघाट/सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत दरासी खुर्द में एक युवक जिसका नाम राजेंद्र बिसेन बताया जा रहा है वह डूंडासिवनी (दरासी खुर्द) का बताया जा रहा है जो की अपनी कार के शीशे खोलकर कंडक्टर साइड में बैठा हुआ था इस उपरांत तेज गति से हवा तूफान आंधी चली एवं भयानक चक्रवात का विकराल रूप धर लिया और बताया जा रहा है की कार को 10 से 15 फीट हवे में चक्रवात ने गाड़ी को उड़ा दिया और कुछ देर उड़ाने के बाद कार को जमीन पर पटक दिया जिससे कि चके ऊपर हो गए गाड़ी का ऊपरी हिस्सा नीचे हो गया और युवक राजेंद्र बिसेन जख्मी हो गया है बताया जाता है की उसे कार से निकाल कर तुरंत ही नागपुर अस्पताल के लिए रवाना किया गया है
बन रहे डीडी इंडिया न्यूज़ के साथ


